सोनीपत के डी.सी. डॉ. मनोज कुमार ने गोहाना के कम्युनिटी सेंटर में विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
सफल होने की क्षमता सब में, जरूरत सही दिशा में मेहनत करने की : डॉ. मनोज कुमार


गोहाना :-6 जुलाई : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा सेक्टर-7 के कम्युनिटी सेंटर में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । मुख्य वक्ता सोनीपत के डी.सी. डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि हर बच्चे के अंदर जीवन में सफल होने की क्षमता छिपी होती है। केवल उसको सही दिशा में मेहनत करने की जरूरत है।
डी.सी. ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के लिए सबसे जरूरी यह तय करना है कि आप बनना क्या चाहते हो। उन्होंने एक घोड़े का उदाहरण देते हुए कहा कि घोड़ा दौड़ तो तेज सकता है, लेकिन उसके तेज दौड़ने का तब फायदा है जब वह सही दिशा में दौड़ेगा। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने मन में यह धारणा बैठा लें कि शॉर्टकट किसी का सफलता का सीधा रास्ता नहीं है इसलिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कड़ी मेहनत करें, एक दिन आप जरूर सफल होगे । उन्होंने अध्यापकों को कहा कि लोहे की धातु से हथौड़ा भी तैयार किया जा सकता है तो उसी लोहे से एक घड़ी का निर्माण किया जा सकता है जो दूसरे लोगों को
समय बताती है।
डी.सी. ने कहा कि हमें अपने आसपास नकारात्मक सोच के व्यक्तियों से दूरी बनानी चाहिए। एस.डी.एम. विवेक आर्य ने कहा कि अपना कीमती समय की बचत करें एवं उसे व्यर्थ की बातों में न लगाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। डी.ई.ओ. नवीन गुलिया ने कहा कि विद्यार्थी को सफल होने के लिए स्वयं के लिए ईमानदार बनने की जरूरत है, इसके लिए स्वयं की स्टडी करें, अपने भीतर झांक कर देखें और अवलोकन करें कि आज कितने घंटे पढ़ाई की है।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा, बी.ई.ओ. अनिल श्योराण और बसंत ढिल्लों, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रितु गिल तथा ए. पी. ओ. डॉ. अत्तर सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।


