नगर परिषद गोहाना बनवायेगी महर्षि कश्यप द्वार, होगा चौक का सौंदर्यीकरण

गोहाना :-5 जुलाई : शहर की नगर परिषद शहर में किसी समुचित स्थान पर महर्षि कश्यप की स्मृति में भव्य द्वार का निर्माण करेगी। नगर परिषद उनके चौक का सौंदर्यीकरण भी करेगी। यह वायदा महर्षि कश्यप सेवा समिति से नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति इंद्रजीत विरमानी ने किया ।
महर्षि कश्यप सेवा समिति के संस्थापक ओम प्रकाश कश्यप और अध्यक्ष कुलदीप सिंह कश्यप के नेतृत्व में इंद्रजीत विरमानी से समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विरमानी से आग्रह किया कि गोहाना शहर में अन्य महापुरुषों की भांति महर्षि कश्यप द्वार का भी निर्माण हो तथा उनके चौक का सौंदर्यीकरण हो ।
चेयरपर्सन के पति ने इस मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि महापुरुष किसी जाति या धर्म विशेष के न हो कर सर्व समाज के होते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक द्वार, सुदर्शन द्वार, संत कबीर द्वार, दक्ष प्रजापति द्वार और भगत धन्ना जाट द्वार की अगली कड़ी महर्षि कश्यप द्वार की होगा। कश्यप चौक का सौंदर्यीकरण भी होगा ।
प्रतिनिधिमंडल में दीपक कश्यप, जसमेर कश्यप, इंद्र सिंह कश्यप, बलराज कश्यप, बलवान कश्यप, आजाद सिंह कश्यप, रमेश कश्यप, कप्तान कश्यप आदि थे।


