चेयरपर्सन ने किया महाराजा दक्ष प्रजापति द्वार का शिलान्यास, नगर परिषद महाराजा दक्ष प्रजापति द्वार के निर्माण और बस स्टैंड से ड्रेन तक डिवाइडर के सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगा 2.37 करोड़

गोहाना :-5 जुलाई : शहर में रोहतक रोड पर आवागमन करने के लिए वाहन चालकों को आगामी 6 महीने में सुगम मार्ग की सौगात मिलेगी। इसके लिए नगर परिषद (नप) प्रशासन रोहतक रोड पर ड्रेन नंबर-8 के पास न केवल महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से आकर्षक द्वार बनाएगा, बल्कि बस स्टैंड से लेकर ड्रेन तक डिवाइडर का सौंदर्यीकरण करेगा। इन कार्यों पर नप प्रशासन की तरफ से 2.37 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इनका शिलान्यास शुक्रवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया।
शहर के अंदर से गुजरने वाला रोहतक-पानीपत रोड आपस में विभिन्न मार्गों को जोड़ता है। इसी मार्ग पर रोडवेज का बस स्टैंड भी संचालित हैं, जहां हर रोज सैकड़ों बसों के अलावा अन्य वाहनों का भी आवागमन होता है। हालांकि यह मुख्य मार्ग फोरलेन है, लेकिन इसका डिवाइडर जगह-जगह से टूटा हुआ है। ऐसे में नप प्रशासन ने शहर के सौंदर्यीकरण करने के अभियान में रोहतक रोड को
भी शामिल किया गया था। इसके साथ ही रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास और ड्रेन नंबर-8 के नजदीक आकर्षक चौक का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया था ।
प्रजापति समाज के लोगों ने चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी से महाराजा दक्ष : प्रजापति के नाम से आकर्षक द्वार बनाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने रोहतक रोड पर बनने वाले चौक का नामकरण महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से करने की घोषणा की थी। नगरपरिषद प्रशासन द्वारा महाराजा दक्ष प्रजापति द्वार के निर्माण पर 1 करोड़ और बस स्टैंड से ड्रेन नंबर-8 के सौंदर्यीकरण पर 1.37 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके तहत डिवाइडर का दोबारा से निर्माण किया जाएगा और बीचोंबीच आकर्षक लाइटें व पौधे लगाए जाएंगे। इससे वाहन चालकों के साथ आमजन को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।
इसी को लेकर शुक्रवार को चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसका निर्माण 6 महीने में पूरा होगा। इस मौके पर इंद्रजीत विरमानी, शेर सिंह बेडवाल, राम दिया रतेवाल, पूर्व पार्षद नान्हाराम, रघुवीर विरोधिया, रामकुमार प्रजापति, शिव कुमार रंगीला, प्रभुदयाल, रामभगत फौजी, सूरजभान, सहित विभिन्न नगर पार्षद उपस्थित रहे।


