गोहाना में 43वां कांवड़ शिविर लगाएगी महाराजा अग्रसेन सेवा समिति

गोहाना :-4 जुलाई : महाराजा अग्रसेन सेवा समिति इस बार अपना 43वां कांवड़ शिविर लगाएगी। यह शिविर लगातार दूसरे साल अंबेडकर चौक में हरियाणा फिलिंग स्टेशन के बंद हो चुके पेट्रोलपंप की खाली जगह पर लगाया जाएगा। यह शिविर 26 जुलाई से प्रारंभ होगा तथा एक अगस्त तक जारी रहेगा ।
यह निर्णय समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में हुआ।महाराजा अग्रसेन सेवा समिति जहां पहले केवल श्रावण माह की शिवरात्रि पर कांवड़ शिविर लगाती थी, अब सात साल से लगातार फाल्गुन माह में शरद ऋतु में आने वाली शिवरात्रि पर
कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की सेवा भी कर रही है। तैयारी बैठक में तय किया गया कि कांवड़ियों के लिए ठहरने, सोने, नहाने-धोने और उपचार की पूरी व्यवस्था करते हुए चाय- दूध की सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी तथा खाना शुद्ध देसी घी से तैयार किया जाएगा। कांवड़ शिविर की तैयारी बैठक में समिति के सदस्यों में कृष्ण गोयल, राजेश गुप्ता, संदीप जैन, सुभाष प्रजापति, विजय गोयल, सन्नी खुराना, रजत वर्मा, नीटू शर्मा, रोहतास सैनी, प्रदीप चुघ, सुनील वर्मा आदि भी पहुंचे।


