सी.ए. पारुल गुप्ता का दावा : स्नातक के बाद सी. ए. करने पर मिलती है फाउंडेशन लेवल में छूट, आर्ट्स और साइंस के विद्यार्थी भी बन सकते हैं सी.ए.

गोहाना :-4 जुलाई : जरूरी नहीं कि आप के पास कॉमर्स स्ट्रीम हो, आप तभी सी.ए. कर सकते हैं। आप आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट होते हुए भी सी. ए. बन सकते हैं। यह खुलासा युवा चार्टर्ड एकाउंटेंट पारुल गुप्ता ने किया। उन्होंने यह भी कहा कि स्नातक के बाद सी.ए. करने पर फाउंडेशन लेवल में छूट मिलती है।
पारुल गुप्ता गढ़ी उजाले खां गांव स्थित पी.एम. श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स में कैरियर की संभावनाओं पर विस्तारक व्याख्यान दे रही थीं।अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। मुख्य अतिथि पारुल ने नेशनल स्किल क्ववालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एन.एस.क्यू.एफ.) के प्रमाणपत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संयोजन कॉमर्स फेकल्टी की प्रवक्ता पूनम गहलावत ने किया। सी.ए. पारुल गुप्ता ने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि सी.ए. केवल 12वीं के बाद हो अथवा कॉमर्स बैकग्राउंड होने पर ही हो । उनके अनुसार तथ्य यह है कि सी. ए. साइंस और आर्ट्स के बच्चे भी बन सकते हैं। ऐसी कोई बाध्यता नहीं है कि सी.ए. करने के लिए पहले कॉमर्स स्ट्रीम से ही पढ़ाई की हो। जिन बच्चों ने कक्षा 12 में आटर्स या साइंस ले रखे हों, वे भी सी. ए. के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 12वीं पास करने के बाद जो बच्चे सी.ए. न कर पाए हों, वे इस के लिए स्नातक बनने के बाद भी प्रयास कर सकते हैं। 12वीं के बाद सी.ए. का कोर्स 4 साल और स्नातक के बाद 3 साल का है। ग्रेजुएशन के बाद सी. ए. करने पर एक साल का फाउंडेशन कोर्स नहीं करना पड़ता ।


