बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 5 तो 5वीं 20 को होगी जारी

गोहाना :-3 जुलाई : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को मेरिट लिस्टों का शेड्यूल जारी कर दिया गया। पहली मेरिट लिस्ट 5 जुलाई और 5वीं मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को जारी होगी।
कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो. श्वेता सिंह ने बताया कि यू. जी. और पी. जी. पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 5 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों को 8 जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी और फीस 11 जुलाई तक जमा करानी होगी। 13 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट डिस्प्ले की जाएगी तथा 15 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक फीस जमा करानी होगी। प्रो. श्वेता सिंह ने बताया कि सीटें खाली रहने पर चौथी मेरिट लिस्ट 16 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी।
प्रथम फिजिकल काउंसलिंग भी इसी दिन आयोजित की जाएगी और दाखिला मिलने की सूरत में फीस 18 जुलाई तक जमा करानी होगी। सीटें खाली रहने की सूरत में पांचवीं मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग भी 20 जुलाई को आयोजित होगी और फीस उसी दिन सायं 5:00 बजे तक जमा होगी।


