Breaking NewsGohanaReligionSocial

नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन करेंगी दक्ष प्रजापति द्वार का शिलान्यास

गोहाना :-3 जुलाई : शहर में बरोदा रोड स्थित निजी सभागार में प्रजापति समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई। अध्यक्षता पूर्व पार्षद नन्हाराम प्रजापति ने की। उन्होंने बैठक में बताया कि बीते दिनों समाज की मांग पर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने रोहतक रोड पर महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से द्वार बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए नगर परिषद प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके निर्माण पर एक करोड़ से अधिक रुपए खर्च होंगे। इस द्वार पर आकर्षक लाइटें और आसपास में पौधे भी लगाए जाएंगे। 5 जुलाई को सुबह 10 बजे महाराजा दक्ष प्रजापति द्वार का शिलान्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी होंगी। बैठक में समाज के लोगों को कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button