ठसका गांव की गौशाला बनी 80 जी सर्टिफाइड गौशाला, गौशाला के दान की आधी राशि कर योग्य आय से घट जाएगी

गोहाना :- 2 जुलाई : गोहाना के ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला अब 80 जी सर्टिफाइड गौशाला बन गई है। यह जानकारी मंगलवार को इस गौशाला के उपाध्यक्ष और युवा टैक्स एडवोकेट सुमित मित्तल ने दी। उनके अनुसार अब गौभक्त इस गौशाला को जो भी दान देंगे, उसकी आधी राशि उनकी कर योग्य आय से घट जाएगी तथा उन्हें बचने वाली राशि पर ही इनकम टैक्स चुकाना होगा ।
टैक्स एडवोकेट सुमित मित्तल ने कहा कि गौशाला लंबे समय से इस सर्टिफिकेशन के लिए प्रयासरत थी। 80 जी के सर्टिफिकेशन के गौशाला के आग्रह को अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्वीकार कर लिया है तथा गौशाला को इस के लिए स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया है।
गौशाला के उपाध्यक्ष ने कहा कि उसका गांव की गौशाला के 80 जी के लिए पात्र बनने से अब जो कोई दानदाता गौशाला को दान करेगा, उसे इसका सीधा फायदा आय कर की देनदारी में मिलेगा । एक करदाता की जो भी करयोग्य आय होगी, उसमें से दान दी गई राशि का 50 प्रतिशत यानी आधा हिस्सा कम हो जाएगा तथा बचने वाली शेष रकम पर ही आयकर दाता को इनकम टैक्स चुकाना होगा ।
सुमित मित्तल ने स्पष्ट किया कि यह छूट कैश दान पर उपलब्ध नहीं होगी । करदाता को इस के लिए ऑनलाइन माध्यमों या बैंक के जरिए खाते से दान करना होगा ।


