गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में इस बार कांवड़ शिविर के साथ 25 को प्रारंभ होगी शिव पुराण की कथा
गोहाना :-2 जुलाई : शहर में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में इस बार कांवड़ शिविर के साथ शिव पुराण की कथा भी आयोजित होगी। इस कथा के वाचन के लिए प्रख्यात कथा व्यास प्रीति रामानुज पहुंचेंगी। दोनों आयोजन 25 जुलाई से एक अगस्त तक जारी रहेंगे।
कांवड़ शिविर की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल करेंगे। कांवड़ का संयोजन संरक्षक ओ.डी. शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट विनोद अग्रवाल और टैक्स एडवोकेट अशोक जैन, सचिव वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू और कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल करेंगे। प्रवक्ता राम निवास सैनी के अनुसार कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों के लिए भोजन और ठहराव सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। खाना शुद्ध और सात्विक होगा।
शिव पुराण की कथा के वाचन के लिए कथा व्यास प्रीति रामानुज पहुंचेंगी। कथा के लिए सानिध्य किन्नर समाज की अध्यक्ष महंत स्वीटी का रहेगा। मुख्य यज्ञमान भोलाराम वर्मा और उनकी पत्नी माया वर्मा होंगे। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। शिव पुराण की कथा का दैनिक समय दोपहर बाद 3 बजे से 6 बजे तक होगा।


