बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी यू.जी. परीक्षाओं के इवन सेमेस्टर के परिणाम घोषित
गोहाना :-29 जून : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी यू. जी. परीक्षाओं के इवन सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। महिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों, क्षेत्रीय केंद्रों, घटक और संबद्ध महाविद्यालयों की 15580 से अधिक छात्राओं की यू.जी., पी.जी., पी.एच.डी., डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की नियमित, रीअपीयर, इम्प्रूवमेंट व मर्सी चांस की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न हुई ।
उन्होंने बताया कि सभी यू.जी. पाठ्यक्रमों के फाइनल वर्ष के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
छात्राओं की सुविधा के लिए परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, ताकि छात्राएं पी.जी. पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए समय पर आवेदन कर सकें। शेष सभी परिणाम अगले सप्ताह घोषित कर दिए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि महिला विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने लगातार चौथी बार सबसे कम समय में परीक्षा परिणाम घोषित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षाओं के सफल आयोजन और त्वरित गति से परिणाम घोषित करवाने के लिए महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो सुदेश, कार्यवाहक रजिस्ट्रार प्रो श्वेता सिंह का आभार व्यक्त किया ।


