गोहाना टैक्स बार ने चेताया : चुनावी छलावा’ भर न हो गोहाना को जिला बनाने की घोषणा
गोहाना :29 जून : शनिवार को गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन ने सी.एम. नायब सिंह सैनी द्वारा गोहाना को जिला बनाने के प्रस्ताव की घोषणा का स्वागत किया। साथ में चेताया भी कि कहीं ऐसा न हो कि यह घोषणा घोषणा ही रह जाए तथा केवल विधानसभा चुनाव के साल का छलावा भर साबित हो। टैक्स बार ने कहा कि राज्य सरकार को गोहाना को जिला बनाने के अपने ऐलान को जल्दी से जल्दी अमलीजामा पहना देना चाहिए।
यह टिप्पणी गोहाना टैक्स बार एसोसिशन की बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता टैक्स बार एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक और वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट अशोक कुमार जैन ने की। बैठक में व्यापारी वर्ग को परामर्श दिया गया कि चूं कि बिना ऑडिट वाली इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई है, ऐसे में समय रहते अपने टैक्स एडवोकेट और सी.ए. से संपर्क कर रिटर्न फाइल कर दें ताकि बाद में परेशानी न हो। बैठक में सतर्क किया गया कि आखिरी पलों में पोर्टल पर लोड अधिक होता है जिसके चलते रिटर्न दाखिल करने में देरी हो सकती है। ऐसे में जुर्माने और ब्याज से बचने के लिए जितनी जल्दी मुमकिन हो, इनकम टैक्स की रिटर्न दाखिल कर दी जानी चाहिए।
बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात जैन, सचिव आशीष बंसल, सह-सचिव योगेश रहेजा और कैशियर सुनील मित्तल के साथ दिनेश तनेजा, अनिल वर्मा, हिमांशु रंग, मनदीप सैनी आदि भी उपस्थित रहे।