गोहाना के गीता विद्या मंदिर में तीन दिन से चल रही आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का हो गया समापन
शिक्षक छवि विषय विशेषज्ञ की प्रस्तुत करें : डॉ. अर्चना शर्मा

गोहाना :-29 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में तीन दिन से चल रही आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया । कुरुक्षेत्र के गीता सह शिक्षा विद्यालय की डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को अपनी छवि बच्चों के समक्ष अपने विषय के विशेषज्ञ की प्रस्तुत करनी चाहिए।
कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता गीता विद्या मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक राज रल्हन ने की। मार्गदर्शन स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा का रहा। संयोजन स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला सीखने और सिखाने की परम्परा हैं । उन्होंने जोर दे कर कहा कि ज्ञानार्जन इस प्रकार से हो कि उसमें अध्ययन और अध्यापन के साथ संस्कारों का समावेश रहे ।
गीता विद्या मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक राज रल्हन ने कहा कि अभिनव पंचपदी शिक्षण के लिए आवश्यक है। इस पद्धति से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। अध्यक्ष ने विद्यालय में हिंदी और इंग्लिश की लैंग्वेज लैब का लोकार्पण किया ।


