पी.एम. श्री स्कूल में कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप प्रारंभ
गोहाना :-28 जून : गोहाना-खानपुर कलां मार्ग पर स्थित पी.एम. श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिन की कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप प्रारंभ हो गई । इस वर्कशॉप का शुभारंभ गोहाना शैक्षणिक खंड के बी.ई.ओ. अनिल श्योराण ने किया ।
प्रिंसिपल सुशील बंसल के अनुसार इस वर्कशॉप में उनके स्कूल के 27 तथा अन्य जिलों के 16 शिक्षक प्रतिभागी हैं। समन्वयक जीव विज्ञान के शिक्षक दलबीर सांगवान हैं। बीसवां मील स्थित डाइट के सुशील शर्मा वर्कशॉप के निरीक्षण के लिए पहुंचे।
वर्कशॉप में शिक्षकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नवाचार से अवगत करवाया जाएगा। प्रतिभागी शिक्षकों को अपने स्कूलों के प्रांगण साफ-सुथरे, स्वच्छ, हरे-भरे और वाई-फाई युक्त बनाने के निर्देश दिए गए।
प्रिंसिपल सुशील बंसल ने समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के लिए रोल मॉडल होता है। सामाजिक नवाचार के लिए उसे स्वयं नवाचार को अपनाना चाहिए।


