ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद स्कूल खुलते ही लगेंगे सात दिन के समर कैंप

गोहाना :-28 जून : ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद एक जुलाई को स्कूल पुन: खुल रहे हैं। सब स्कूलों में 7 जुलाई तक 7 दिन के समर कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप प्रतिदिन 7 बजे से 11 बजे तक चलेंगे। शुक्रवार को यह जानकारी मुंडलाना शैक्षणिक खंड के बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों ने शहर के सेक्टर 7 स्थित अपने कार्यालय में सभी स्तरों के स्कूलों के शिक्षकों और अधिकारियों की बैठक में दी ।
बसंत ढिल्लों के अनुसार समर कैंप यूथ और इको क्लब के तत्वावधान में लगेंगे। इस कैंप में मेगा प्लांटेशन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में हर घर पौधारोपण दस्तक के उद्घोष के साथ हर्बल प्लांट लगाने तथा किचन गार्डन बनाने का कार्य होगा ।
बी.ई.ओ. ने कहा कि सभी स्कूलों के प्रभारी अपने-अपने स्कूलों का 29 जून और 30 जून को गहन निरीक्षण करेंगे जिसमें वे सब मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति की जांच करेंगे तथा कमियां दुरुस्त करवाएंगे ताकि स्कूल खुलने पर कोई परेशानी न हो।
उन्होंने प्रतिदिन शिक्षकों और बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी का आदेश दिया।


