Breaking NewsGohanaReligionSocial
दिल्ली के मार्बल कारोबारी सपरिवार ठसका गौशाला पहुंचे गौमाता का आशीर्वाद लेने

गोहाना :-28 जून : दिल्ली में मंगोलपुरी में मार्बल और ग्रेनाइट का व्यवसाय करने वाले कारोबारी गौ भक्त संजय जिंदल सपरिवार ठसका गांव स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचे तथा गौमाता की सेवा कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
संजय जिंदल के साथ उनकी पत्नी रेखा जिंदल, बेटा अभिनव जिंदल और बेटी दृष्टि जिंदल भी पहुंचे। परिवार ने गौशाला की परिक्रमा की। जिंदल परिवार ने गौमाता के लिए एक दिन का हरा चारा भी दान किया। परिवार के चारों सदस्यों के वजन के बराबर सतनजे का तुलादान भी किया गया। संजय जिंदल ने परिवार के साथ गाय माता को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ भी खिलाया। गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवीर जैन ने कहा कि जिंदल परिवार कोरोना काल से गौशाला से जुड़ा हुआ है।


