बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय से डॉ. कोकिला मलिक और राज सिंह काद्यान हुए सेवानिवृत्त

गोहाना :-28 जून : बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो शिक्षक विश्वविद्यालय सेवा से निवृत्त हो गए। महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग के भूगोल विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कोकिला मलिक लगभग 33 वर्षों की सेवा उपरांत तथा महिला पॉलिटेक्निक के फार्मेसी विभाग के प्रवक्ता राज सिंह कादयान 35 वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए।
वी.सी. कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में वी.सी. प्रो सुदेश ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें सुखद एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। प्रो सुदेश ने सेवानिवृत हुए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया, आई.एच.एल. की प्रिंसिपल डॉ वीना तथा पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल किरण जिंदल ने भी सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को मंगलकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। उनके परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


