गोहाना के गीता विद्या मंदिर में चल रहा है तीन दिन का शिक्षक प्रशिक्षण शिविर
सटीक पाठ योजना के साथ अध्ययन-अध्यापन करें शिक्षक : शर्मा

गोहाना :-28 जून : ग्रामीण शिक्षा विकास समिति के चेतराम शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षकों को सटीक पाठ योजना बना कर अध्ययन-अध्यापन करना चाहिए। वह शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में चल रहे तीन दिन के शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिशा बोध दे रहे थे ।
चेतराम शर्मा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बच्चों पर केंद्रित है। बच्चों के लिए क्रिया आधारित शिक्षण वांछित है । इस के लिए शिक्षकों को भी समयानुसार स्वयं को अपडेट करते रहना होगा।
कार्यशाला में विद्या भारती द्वारा संचालित अभिनव पंचपदी शिक्षा पद्धति के आधार पर शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यशाला का संयोजन एवं मंच संचालन शिक्षिका रजनी ने किया। स्पीकिंग इंग्लिश के कौशल के लिए इंग्लिश स्पीकिंग और कम्प्यूटर से प्रश्नपत्र बनाने का भी प्रशिक्षण कार्यशाला में दिया गया ।
स्कूल के प्रबंधक डॉ. मनोज शर्मा और प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने मुख्य अतिथि चेतराम शर्मा को उत्तरीय, श्रीफल और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया ।


