हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनसे की मांग, मिला आश्वासन
अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों के नियमन के बाद बचे पदों पर ही हो नियमित भर्ती

गोहाना :-27 जून : हरियाणा यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से गुहार की कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जो असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध के आधार पर नियुक्त हैं, पहले उन सब का नियमित किया जाए। उसके बाद जितने भी पद खाली बचें, केवल उन्हीं पर नियमित भर्ती की जाए। यह मांग हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से भेंट कर
अपनी मांग रखी ।
विजय मलिक खानपुर कलां गांव में स्थित बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं । शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद लौटने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में अनुबंध के आधार पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर, जिन्हें अस्थायी, अनुबंधित, पार्ट टाइम, विजिटिंग फेकल्टी आदि नामों से जाना जाता है, की कुल संख्या 1443 है। प्रदेश में नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों और प्रोफेसरों की नियुक्ति की जानी है। इस भर्ती के लिए अनुबंध पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों को भी रिक्त ट्रीट करते हुए उन्हें कुल रिक्तियों में शामिल कर लिया गया। इससे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों पर रोजगार छिन जाने की तलवार लटक गई है।
विजय मलिक ने कहा कि राज्य सरकार ने 5 से 7 साल से कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के लिए उनकी डिटेल विभागों से तलब की है। सरकार उनको नियमित करने की नीति बनना चाहती है। लेकिन अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को डर है कि कहीं इस नीति के बनने से पहले ही उनका रोजगार न चला जाए।
हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की अनुबंध के आधार पर नियुक्ति यू.जी.सी. के सब मापदंडों को पूरा करते हुए की गई। ये अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर प्रारंभिक वेतनमान पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आयु बीत चुकी है। ऐसे में अगर छंटनी हुई तो उनके करीब 30 हजार पारिवारिक सदस्यों का भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा ।
विजय मलिक का दावा है कि शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आश्वस्त किया कि किसी का भी रोजगार छीना नहीं जाएगा अपितु अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफसरों का रोजगार सुरक्षित करने के लिए यथोचित कार्रवाई की जाएगी।


