Breaking NewsEducationGohana
गोहाना के गीता विद्या मंदिर स्कूल में चार दिन से चल रहे समर कैंप का समापन
सीमित संसाधनों से भी श्रेष्ठ निर्माण संभव : अश्विनी कुमार

गोहाना :-26 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने बुधवार को कहा कि सीमित संसाधनों से भी श्रेष्ठ वस्तुओं का निर्माण संभव है। वह स्कूल में चार दिन से चल रहे समर कैंप का समापन कर रहे थे। यह समर कैंप कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों के लिए था । समर कैंप का मार्गदर्शन शिशु वाटिका की प्रमुख सुनीता वर्मा ने किया। संयोजन शिक्षिका अंजू ने राजबाला और प्रवेश के सहयोग से किया। समर कैंप में विद्यार्थियों को कुकिंग के साथ योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, आत्म रक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया गया ।


