जन संघर्ष मंच के प्रदेश सचिव तथा रिटायर्ड प्रिंसिपल रघुबीर विरोधिया ने कहा-पेपर लीक के दोषियों को दी जाए कड़ी सजा
प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की प्रक्रिया इतनी चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए कि कोई भी उसमें सेंधमारी न कर सके
गोहाना :-25 जून : जो कोई भी पेपर लीक के लिए दोषी है, चाहे वह कोई व्यक्ति है अथवा संस्था, को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मंगलवार को यह मांग हरियाणा जन संघर्ष मंच के प्रदेश सचिव तथा रिटायर्ड प्रिंसिपल रघुबीर विरोधिया ने की।
मंच के प्रदेश सचिव ने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा का संचालन पूर्ण पारदर्शिता से और निष्पक्ष आधार पर होना चाहिए। उन्होंने जोर दे कहा कि अगर किसी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की नौबत आए, उसका समूचा खर्च स्वयं सरकार वहन करे। प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की प्रक्रिया इतनी चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए कि कोई भी उसमें सेंधमारी न कर सके तथा ऐसी परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर आंच नहीं आनी चाहिए। रघुबीर विरोधिया ने कहा कि पहली नीट और फिर नेट की परीक्षा के पेपर लीक होने से पूरा देश स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पहले मां-बाप उन्हें महंगे से महंगे स्कूलों में दाखिल करवाते हैं तथा उसके बाद लाखों रुपए फूंक कर कोचिंग सेंटरों से तैयारी करवाते हैं। उसके बाद जब कोई पेपर लीक हो जाता है, उससे दिन-रात एक कर मेहनत करने वाले बच्चों के साथ उनके परिवार भी बिखर जाते हैं।


