Breaking NewsGohanaReligion

डूब ही जाते हैं : ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले : श्री श्री मुकंद हरि

गोहाना :-24 जून : चंडीगढ़ के कथा व्यास और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि ने सोमवार को कहा कि ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले डूब ही जाते हैं, फिर वह बोझ क्रोध का हो, अपमान का हो या प्रतिशोध की भावना का हो। श्री श्री मुकंद हरि शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इंसान तब नहीं सफल होता जब वह दूसरों को बदलने की कोशिश करता है। वह कामयाब तब होता है जब वह स्वयं को परिवर्तित कर लेता है। उन्होंने जोर दे कर कहा कि तकदीर और फकीर का नहीं पता कि कब क्या दे जाएं, कब क्या ले जाएं। प्रत्येक प्राणी का अपना मूल्य है। रेत में गिरे चीनी के कण को केवल चींटी सहेज सकती है, हाथी नहीं ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button