Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना के वार्ड नंबर 8 में सत नगर स्थित गुरुद्वारा सचखंड में मीरी-पीरी के मालिक गुरु हरगोविंद सिंह को उनके प्रकाश पर्व पर किया नमन
गोहाना :-23 जून : छठी पातशाही और मीरी-पीरी के मालिक के नाम से प्रसिद्ध गुरु हरगोविंद को उनके प्रकाश पर्व पर नमन किया गया। प्रकाश पर्व कार्यक्रम शहर में वार्ड नंबर 8 में सत नगर स्थित गुरुद्वारा सचखंड में हुआ।
अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खानिजो ने की संचालन डॉ. सुरेश सेतिया और संयोजन कृष्ण दुरेजा ने किया ।
गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह और सुखमणि महिला समिति द्वारा सुखमणि साहिब जी का पावन पाठ किया गया। भाई गुरदीप सिंह ने कहा कि गुरु हरगोविंद ने 11 साल की उम्र में गुरु गद्दी संभाल ली थी। उन्होंने अमृतसर में अकाल तख्त की स्थापना की तथा मुगलों की कैद से उन द्वारा बंदी बनाए गए 52 भारतीय राजाओं को मुक्त करवाया ।
इस अवसर पर वेद प्रकाश सचदेवा, सरदार जोगेंद्र सिंह, गौरव तागड़ा, महेंद्र नारंग, अविनाश पोपली आदि भी उपस्थित रहे ।


