Breaking NewsReligionSocial
छूआछूत और जाति-पाति के खिलाफ थे कबीर : चहल
गोहाना :-22 जून : संत कबीर छूआछूत और जाति-पाति के सख्त खिलाफ थे। शनिवार को यह टिप्पणी दिग्गज कांग्रेस नेता प्रदीप चहल ने की। वह संत कबीर की जयंती पर शहर के ठसका रोड पर स्थित कबीर बस्ती में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम के लिए सानिध्य बाबा सुरेंद्र नाथ का रहा। मुख्य अतिथि प्रदीप चहल ने संत कबीर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर के उपदेश सर्वकालीन प्रासंगिक हैं। उनके अनुसार संत कबीर के दोहे जनता के दिलों पर राज करते हैं। उनकी वाणी समाज की पथ प्रदर्शक है। संत कबीर ने अपनी पूरी जिंदगी आडंबरों और कर्मकांड का डट कर विरोध किया ।


