Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना के सोनीपत रोड पर आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के हवन में आहुति डालने पहुंचे रामचंद्र जांगड़ा और पूर्व मंत्री कृष्णा गहलोत
गोहाना :-22 जून : संत शिरोमणि कबीर जी की जयंती पर शनिवार को गोहाना- सोनीपत मार्ग पर हुए हवन में आहुति डालने के लिए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और पूर्व मंत्री कृष्णा गहलोत भी पहुंचे। हवन के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। हवन और भंडारे का संयोजन युवा अधिवक्ता रजनीश मलिक ने किया।
सानिध्य बीधल गांव के पूर्व सरपंच करतार सिंह मलिक का रहा। हवन में आहुति राई के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व जिला अध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और पूर्व जिला महामंत्री परमवीर सैनी, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल, बीधल गांव के सरपंच जोगेंद्र मलिक आदि ने भी डाली ।


