Breaking NewsGohanaReligionSocial
चंडीगढ़ के कथा व्यास श्री श्री मुकंद हरि ने अपने गोहाना प्रवास के दौरान कहा :- मृत्यु का रिटर्न टिकट कन्फर्म है। जाना हम सब को है, टिकट किसी की भी कैंसिल नहीं हो सकती ।

गोहाना :-22 जून : जब तक आप भगवान को याद रखेंगे, कष्ट-तकलीफ आप का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। लेकिन जब आप भगवान को भूल जाएंगे, आप आपदाओं के भंवर जाल में फंस जाएंगे। भगवान को भुलाना मुसीबतों को निमंत्रण देना है। शनिवार को यह चेतावनी चंडीगढ़ के कथा व्यास श्री श्री मुकंद हरि ने दी । वह इस समय पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में प्रवास कर रहे हैं। श्री श्री मुकंद हरि ने कहा कि मृत्यु का रिटर्न टिकट कन्फर्म है। जाना हम सब को है, टिकट किसी की भी कैंसिल नहीं हो सकती ।
इस अवसर पर राकेश जिंदल, प्रवीण उर्फ भोलू गोयल, बारूमल गर्ग, संजय गोयल, पुरुषोत्तम गोयल, ललित शर्मा, मनीष गोयल, पवन गोयल आदि उपस्थित रहे ।


