गोहाना के गांधी नगर की रविदास चौपाल में संत कबीर जयंती मनाई गई
कड़वी और खरी कहने वाले स्वतंत्र विचारक थे कबीर : दांगी
गोहाना :-22 जून : आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने शनिवार को कहा कि संत कबीर कड़वी और खरी कहने वाले स्वतंत्र विचारक थे। वह संत कबीर जयंती पर शहर में गांधी नगर की रविदास चौपाल में हुए कार्यक्रम में मुख्य संबोधन कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चे के प्रदेश महासचिव डॉ. समुद्र दास ने की। यह कार्यक्रम गुरु संत शिरोमणि रविदास सभा के तत्वावधान में हुआ। संयोजन इस सभा के सह सचिव सतबीर पौडिया ने किया । मुख्य वक्ता आजाद सिंह दांगी ने कहा कि संत कबीर ने अंधविश्वास, कुरीतियों, आडम्बर और कर्मकांड की अलविदा कहा तथा समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे की पुन: स्थापना की ।
डॉ. समुद्र दास ने कहा कि कबीर धर्म के क्षेत्र में युग गुरु और साहित्य के क्षेत्र में युग दृष्टा थे। इस कार्यक्रम में वेदपाल बीरवाल, राजपाल कश्यप, पूर्ण सिंह चहल, नारायण सिंह सिंहमार, सुरेश कश्यप, जीतराम पांचाल, महावीर राठी, धर्मेंद्र वर्मा, विक्रम पांचाल, राम मेहर भाटिया, अजय पांचाल आदि भी मौजूद रहे।


