Breaking NewsGohanaReligionSocial
श्री श्री मुकंद हरि, हरि चर्चा के लिए 7 दिन के प्रवास पर गोहाना पहुँचे
गोहाना :-21 जून प्रसिद्ध भागवत कथा व्यास और मानस| मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि शुक्रवार को सात दिन के गोहाना प्रवास पर पहुंचे। उनका प्रवास पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में होगा जहां वह श्रद्धालुओं के साथ हरि चर्चा करेंगे। श्री श्री मुकंद हरि के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए राम निवास गुप्ता, नरेश बंसल, नवीन शर्मा, पवन गोयल, राजेश चौटाला, भगवान दास, कृष्ण गोयल, रामछैल गोयल, श्रीकृष्ण खंडेलवाल, विनोद गर्ग आदि भी पहुंचे। भागवत कथा व्यास और मानस मर्मज्ञ देशभर में श्री राम चरित मानस और भागवत कथा का वाचन कर चुके हैं। उनका निवास चंडीगढ़ में है, पर वह मूलत: गोहाना के जागसी गांव के हैं। गृहक्षेत्र में श्री श्री मुकंद हरि का पदार्पण नियमित रूप से होता रहता है।


