व्याख्यान वाचस्पति मदन लाल जी की 62 वीं पुण्यतिथि पर जैन समाज टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल में करेगा नमन
गोहाना :-21 जून : सुविख्यात व्याख्यान वाचस्पति मदन लाल जी की 62वीं पुण्यतिथि पर जैन समाज वजीरपुरा गांव स्थित टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक नमन करेगा । सानिध्य उनके एकमात्र जीवित शिष्य और 96 साल के गच्छाधिपति सेठ प्रकाश चंद जी महाराज का रहेगा।
शेर-ए-हिंद सुंदर मुनि जी ने खुलासा किया कि 6 महीने की उम्र में मां गेंदो देवी और 3 साल की आयु में पिता मुरारी लाल का साया उठ जाने के बाद मदन लाल जी का पालन-पोषण उनके मामा घमंडी लाल ने गोहाना के रिंढ़ाणा गांव में किया जो उस समय गांव में पटवारी थे। मदन लाल जी अपने माता-पिता की 7 संतानों में आखिरी थे । उनसे बड़े एक भाई और पांच बहनों में से सब के सब अकाल मृत्यु के शिकार हो गए थे।
शेर-ए-हिंद के अनुसार मदन लाल जी का जन्म सोनीपत के राजपुरा गांव में हुआ था। उन्होंने जो 6 शिष्य बनाए, उनमें संथारा साधक बद्री प्रसाद जी, उनके दो बेटे गच्छाधिपति सेठ प्रकाश चंद जी और भगवनश्री राम प्रसाद जी भी थे। इनमें अब केवल गच्छाधिपति ही शेष हैं। शेष तीन शिष्य जग्गू मल जी, सुदर्शन लाल जी और राम चंद्र जी भी दिवंगत हो चुके हैं। सुंदर मुनि जी ने बताया कि 69 वर्ष की उम्र मदन लाल जी ने 27 जून 1962 को गले के कैंसर के चलते नश्वर संसार को अलविदा कह दिया । उन्होंने आखिरी सांस अमृतसर के निकट स्थित जंडियाला गुरु गांव में ली।
रविवार के अवकाश के चलते उनकी पुण्यतिथि का समारोह आर्य वज्र स्वाध्याय संघ 4 दिन पहले आयोजित करेगा । इस कार्यक्रम में अंबाला और रोहिणी के श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति रहेगी।


