Breaking NewsGohanaReligion
गोहाना के सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में भागवत कथा का तीसरा दिन
कुछ भी करो, प्रभु का नाम जपते रहो : विजय कृष्ण
गोहाना :-19 जून : आप चाहे कहीं भी हो, कोई भी काम कर रहे हो, आप प्रभु का नाम जपते रहो। कष्ट-बाधाएं आएंगी तो, लेकिन आप का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे। बुधवार की शाम को यह संदेश वृंदावन धाम के कथा व्यास विजय कृष्ण ने दिया ।
वह पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में तीसरे दिन की भागवत कथा का वाचन कर रहे थे। अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। मुख्य यज्ञमान रोशन लाल गोयल और सरोजबाला गोयल, उनके सी.ए. बेटे विनोद गोयल और बहू प्रियंका गोयल रहे । संयोजन गोविंद गोयल ने किया ।
भागवत कथा का आनंद लेने के लिए ओ.डी. शर्मा, विनोद अग्रवाल, अशोक जैन आदि भी पहुंचे। मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल के अनुसार कथा के चौथे दिन गुरुवार को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी बतौर मुख्य अतिथि होँगे |


