गोहाना के सचखंड गुरुद्वारे में मनाया जाएगा गुरु हरगोविंद जी का प्रकाश उत्सव
गोहाना :-19 जून : 22 जून की शाम को 5 बजे से 7 बजे तक वार्ड नंबर 8 के सत नगर स्थित गुरुद्वारा सचखंड में छठे गुरु हरगोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। प्रकाश उत्सव में महिला सुखमणि समिति और संगत द्वारा सुखमणि साहिब जी का पाठ किया जाएगा।
गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खानिजों के अनुसार गुरु हरगोविंद जी का जन्म 1595 में अमृतसर वडाली गांव में हुआ। यह गुरु हरगोविंद जी ही थे जिन्होंने अकाल तख्त का निर्माण करवाया। उन्होंने अपने पिता और पंचम पातशाही गुरु अर्जुन देव जी के आदेशानुसार शस्त्र के साथ अस्त्र का भी प्रयोग प्रारंभ किया। उन्होंने मुगलों के साथ चार युद्ध किए जिन सब में विजय प्राप्त की ।
गुरुद्वारे के अध्यक्ष ने खुलासा किया कि जिस समय गुरु हरगोविंद जी गुरु गद्दी पर बैठे, उस समय उनकी उम्र केवल 11 साल की थी। उनको मीरी पीरी का मालिक भी कहा जाता है। छठे गुरु के प्रकाश उत्सव में सुखमणि साहिब जी के पाठ के बाद मिस्सी रोटी, प्याज और रायते का लंगर होगा। संयोजन गुरुद्वारे सचिव डॉ. सुरेश सेतिया और कोषाध्यक्ष के. एल. दुरेजा करेंगे।


