एम. डी.एच. कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सुमन रहेजा गौमाता का आशीर्वाद लेने पहुंची गोहाना के गांव ठसका स्थित गौशाला में
गोहाना : भारत की प्रतिष्ठित एवं सुप्रसिद्ध मसाला कंपनी (एम. डी. एच.) की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सुमन रहेजा सुपुत्री स्व० महाशय धर्मपाल गुलाटी (संस्थापक एम. डी. एच. कंपनी) प्रथम बार गोहाना में अपनी टीम के साथ गौमाता का आशीर्वाद लेने हेतु श्री नंदलाला गौधाम गौशाला पहुंची। श्री नंदलाला गौधाम गौशाला पहुंचने पर श्रीमती सुमन रहेजा ने अपनी टीम के सदस्यों सहित हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौमाता की सेवा की। एम. डी. श्रीमती सुमन रहेजा ने अपनी टीम के सदस्यों सहित गौधाम गौशाला की परिक्रमा करते हुए गौवंश के संरक्षण हेतु किए जा रहे उपायों एवं परिसर मे किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
एम. डी. श्रीमती सुमन रहेजा ने गौ माता की सेवा व गाय की रक्षा को मानव धर्म परम धर्म बताते हुए कहा कि हमें गौ माता की रक्षा व सेवा का प्रण निभाना है तथा हरदम गौमाता की सेवा के लिए तत्पर रहते हुए अपने समाज की आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करना है। गाय बचेगी तो देश बचेगा” इसी नारे को लेकर आगे बढ़ाते हुए एम. डी. श्रीमती सुमन रहेजा ने गौशाला में किए जा रहे विकास कार्यों से संतुष्ट हुए तथा समिति को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया। एम. डी. एच. मसाला कंपनी समाज कल्याण एवं जन जागरण अभियान में अपने लाभ का ज्यादातर हिस्सा खर्च करती है।
श्री नंदलाला गौधाम समिति की और से एम. डी. श्रीमती सुमन रहेजा व टीम सदस्य योगेश कुमार एम. डी. एच.
कंपनी के सेल्स मैनेजर हरियाणा) का श्री नंदलाला गौधाम गौशाला पहुँचने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तथा आशीर्वाद देते हुए कहा कि गौमाता आप सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें व आप अपने सार्थक प्रयासों से गौमाता की सेवा, सुरक्षा व संवर्द्धन की दिशा में निरन्तर प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर समिति की और से अध्यक्ष डॉ एस० एन० गुप्ता, सचिव पंकज गोयल, लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुमित मित्तल, सदस्य चंद्र प्रकाश जुनेजा सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


