गोहाना में 201 सुहागिनों की कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई भागवत कथा
गोहाना :-17 जून : सोमवार को पुरानी सब्जी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में सप्त दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ 201 सुहागिनों की कलश यात्रा के साथ हुआ। यह भागवत कथा 24 जून तक वृंदावन धाम के कथा व्यास विजय कृष्ण प्रस्तुत करेंगे।
भागवत कथा की मेजबानी गोयल परिवार कर रहा है। यजमान रोशन लाल गोयल और उनकी पत्नी सरोज बाला गोयल के साथ उनके चार्टर्ड एकाउंटेंट बेटे विनोद गोयल और बहू प्रियंका गोयल हैं। संयोजन की कमान परिवार के छोटे बेटे गोविंद गोयल के हाथ में है ।
कलश यात्रा का मार्गदर्शन मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने किया। कलश यात्रा में प्रतिभागी महिलाओं में एकता गोयल, मोनिका गुप्ता, नमिता जैन, नमिता मेहता, कमलेश गोयल, संतोष गोयल आदि रहीं। गर्मी की तीक्ष्णता के चलते संक्षिप्त रूट मेन बाजार, होली मोहल्ला और मुख्य गुरुद्वारे तक सीमित रहा।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से ओ.डी. शर्मा, वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन, टैक्स एडवोकेट अशोक जैन के साथ अक्षित गोयल, अरविंद जैन, शुभम जै आदि भी मौजूद रहे। सी.ए. विनोद गोयल के ससुर सुभाष बंसल, सास प्रेमो देवी, साले विनय बंसल और विजय बंसल विशेष रूप से नजफगढ़ से पहुंचे।


