गोहाना में बकरीद पर उमड़ा मुस्लिम आस्था का सैलाब
गोहाना :-17 जून : गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बकरीद की नमाज को तड़के अता करवाना मुस्लिम बंधुओं को राहत दे गया। सुबह 8 बजे हुए कार्यक्रम में मुस्लिम आस्था का ऐसा भारी सैलाब उमड़ा कि न ईदगाह मस्जिद के भीतर, न बाहर इंचभर जगह भी बाकी नहीं बची।
ईदगाह बस्ती की मुख्य मस्जिद में बकरीद की नमाज मौलाना मोमिन ने अता करवाई। पूर्व वर्षों में बकरीद की नमाज का समय सुबह 9 बजे से 9:30 बजे रहता था। लेकिन इस बार लू की अधिकता के चलते नमाज का समय बदल कर सुबह 8 बजे का कर दिया गया।
समय इतनी जल्दी होने के बावजूद गोहाना के शहर और विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में मुस्लिम नमाज अता करने मुख्य मस्जिद में पहुंचे। लेकिन राजनीतिज्ञ जल्दी पहुंचने से चूक गए तथा नमाज तक केवल सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया ही पहुंचे |
इस अवसर पर हाजी शहाबुद्दीन, लियाकत अली, मोहम्मद नईम, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद बिलाल, मोइनुद्दीन, अली मोहम्मद, अल्लाह मेहर, बरकत अली, बुल्ले खां, नूर हसन, सिद्दीक, मोहम्मद उमर, मोहम्मद अनीस आदि भी उपस्थित रहे। पुलिस का पूरा चाक-चौबंद इंतजाम रहा।


