श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की गोहाना इकाई ने श्याम भक्त आरती की स्मृति में निकाली निशान यात्रा
गोहाना :-16 जून : श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की गोहाना इकाई ने प्रख्यात श्याम भक्त आरती की पुण्य स्मृति में रिंग्स खाटू श्याम तक शनिवार की रात को निशान यात्रा निकाली ।
श्याम भक्त राजेश बुद्धिराजा के अनुसार आरती मूलत: अजमेर की थीं। वह रहती रिंग्स में थी। वह रोज रिंग्स से 16 निशान ले कर खाटू श्याम तक पैदल जाती थीं। पांच जून को इसी निशान यात्रा के दौरान सड़क हादसे में आरती की मृत्यु हो गई। उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आरती को नमन करने के लिए श्री खाटू श्याम मित्र मंडल की गोहाना इकाई ने रिंग्स में पहुंच कर वहां से खाटू श्याम तक निशान यात्रा निकालने का निश्चय किया। मंडल की गोहाना टीम के साथ चुलकाना धाम के पुजारी देवेंद्र और पुजारी मोहित भी गए। गोहाना के श्याम भक्त रजत दहिया ने 16 निशान और लखनपाल ने 11 निशान के साथ रिंग्स से निशान यात्रा का शुभारंभ किया। इस निशान यात्रा में राजेश बुद्धिराजा, हैप्पी सरदान, मनीष वधवा, रिंकू गर्ग, सुरेश जांगड़ा, ओम पाल आदि भी गए। श्याम भक्तों ने कहा कि आरती ने अपनी अनुपम श्याम भक्ति की जो लौ जगाई, उससे वह श्याम जगत में सदैव स्मरणीय बनी रहेंगी ।