Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना के महम रोड के रेलवे फाटक के निकट लगाई मीठे पानी की छबील
गोहाना :-15 जून : गोहाना-महम मार्ग पर महम रोड पर रेलवे फाटक के निकट ठंडे और मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस छबील पर युवाओं ने राहगीरों की तेज गर्मी में प्यास बुझाने के लिए उनको ठंडा और मीठा पानी पिलाया ।
एक छबील कबाड़ी की दुकान करने वाले अशोक कुमार की पहल और उन्हीं के मार्गदर्शन में महम रोड के रेलवे फाटक के समीप लगाई गई। इस छबील पर सड़क से गुजर रहे सब छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर उनमें सवार लोगों को आग्रहपूर्वक ठंडा-मीठा पानी पिलाया गया ।
शीतल जल के वितरण की सेवा सतीश, साहिल, कुलदीप, गौरव, निखिल, सौरव, दीपांशु, तुषार, सक्षम, प्रिंस, विश्वास आदि ने की।


