धानक समाज ने की मांग : गोहाना में संत कबीर की याद में भी बने द्वार
गोहाना :-11 जून : धानक समाज चाहता है कि जिस प्रकार नगर परिषद विभिन्न महापुरुषों के नाम से शहर के प्रमुख स्थानों पर द्वार बनवा रही है, वैसा ही एक द्वार संत कबीर के नाम से भी बनाया जाए। यह मांग उस ज्ञापन में की गई जिसे पूर्व सी. एम. मनोहर लाल खट्टर के ओ.एस.डी. रहे अमरजीत सोलंकी के नेतृत्व में रेलवे कॉलोनी में स्थित नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी के निवास पर उनको दिया गया।
यह मांग इस परिप्रेक्ष्य में भी महत्वपूर्ण है। कि इस बार संत कबीर जयंती पर 22 जून को प्रदेश का राज्य स्तरीय समारोह गोहाना शहर में नई सब्जी मंडी में होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि सी.एम. नायब सिंह सैनी होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व ओ.एस.डी. अमरजीत सोलंकी करेंगे। अमरजीत सोलंकी के नेतृत्व में पहुंचे |प्रतिनिधिमंडल को चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने आश्वस्त किया कि नगर परिषद धानक समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए संत कबीर के नाम से भी द्वार बनाएगी। इस की औपचारिक घोषणा प्रदेश स्तरीय कबीर जयंती समारोह में की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश लाठ, रमेश देहराज, राम कुमार माहरा, नगर पार्षद नरेंद्र कुमार, पूर्व पार्षद विजय निनानिया, रामधारी नागर, सुखबीर आर्य, राकेश रुखी आदि भी थे


