चेयरपर्सन का दावा : गोहाना को बनाएंगे संत नगरी ; नगर परिषद गोहाना बनाएगी वीर बंदा बैरागी की स्मृति में द्वार
गोहाना :-10 जून : नगर परिषद शीघ्र ही समुचित स्थान का चयन कर वहां वीर बंदा बैरागी की स्मृति में गोहाना में भव्य द्वार बनाएगी । यह जानकारी सोमवार को नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने दी। चेयरपर्सन ने दावा किया कि गोहाना शहर को संत नगरी बनाया जाएगा।
नगर परिषद इस समय गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के निकट जैन श्रद्धालुओं के आग्रह पर सुदर्शन द्वार बनवा रही है। पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित मुख्य गुरुद्वारे के समीप नानक द्वार का निर्माण पूर्ण होने को है। पानीपत रोड पर खाटू श्याम द्वार बनेगा तो रोहतक रोड पर दक्ष प्रजापति द्वार तैयार करने का निर्णय हो चुका है। इसी क्रम में खटीक मोहल्ले के बाहर बाबा दुर्बल नाथ द्वार बनेगा। रहबारी समाज की समान मांग पर भी स्वीकृति की मोहर लगाई जा चुकी है। रविवार को गोहाना में सेक्टर 7 स्थित कम्युनिटी सेंटर में वीर बंदा बैरागी के 308वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह में जब नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी पहुंचीं, तब उनसे गुहार की गई थी कि गोहाना में दूसरे संतों की भांति से वीर बंदा बैरागी का द्वार भी बनाया जाए। चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बताया कि नगर परिषद महम मोड़ पर महाराजा सूरजमल चौक तथा रोहतक रोड पर सैन समाज के पुरोधा के सैन चौक का सौन्दर्यीकरण करेगी। इससे पहले शहर में विभिन्न महापुरुषों की स्मृति में पहले से बने पुराने चौकों को भी संवारा और निखारा जा चुका है।


