श्रीराम शरणम गोहाना के प्रमुख ने गोहाना की नगर परिषद की चेयरपर्सन से करवाया प्याऊ का शुभारंभ
गोहाना :-6 जून : श्रीराम शरणम मिशन ने सामान्य राहगीरों और खंदराई गांव के लिए जाने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए गुरु छाया के बाहर वाटर कूलर की सुविधा युक्त प्याऊ स्थापित किया है। इस प्याऊ का शुभारंभ श्रीराम शरणम मिशन के प्रमुख कृष्ण विज जी और गुरु मां रेखा विज जी ने नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और उनके पति इंद्रजीत विरमानी से करवाया ।
श्रीराम शरणम मंदिर में गुरु छाया, जहां मिशन के प्रमुख का निवास है, के लघु प्रवेश द्वार के अब दोनों तरफ प्याऊ प्रारंभ हो गए हैं। पहले प्याऊ दायीं तरफ लगाया गया था । उसमें ओक लगा कर जल पीने के लिए 2 टैप थे। अब नया प्याऊ बायीं तरफ लगाया गया है। इसमें 4 टैप हैं । दोनों प्याऊ वाटर कूलर की सुविधा से युक्त हैं। नए प्याऊ से विशेषरूप से खंदराई गांव में जाने वाले ग्रामीणों को स्वच्छ और शीतल जल की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर गजल सिंगला, ऋषि खेड़ा, विजय मग्गो, विजय जिंदल, सुरेश गिरधर, गोपाल दास गेरा, मुंशी राम रहेजा, बलवान सिंह आदि भी मौजूद रहे। श्रीराम शरणम मिशन की अगली योजना अपने आश्रम के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी वाटर कूलर युक्त प्याऊ स्थापित करने की है। इससे पहले नौतपा के भीषण लू वाले दौर में इसी मुख्य प्रवेश द्वार पर नियमित रूप से ठंडे और मीठे पानी की छबील लगाई गई।


