इस्कॉन ने गोहाना में आयोजित किया राधा-कृष्ण का नौका विहार उत्सव
गोहाना :-29 मई : इस्कॉन द्वारा शहर में पुराने बस स्टैंड पर स्थित दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक के स्वर्णकार भवन में राधा और कृष्ण के नौका विहार उत्सव को पूरी धूमधाम से आयोजित किया गया। अध्यक्षता इस्कॉन के बहादुरगढ़ के मंदिर के अध्यक्ष नित्यानंद आश्रम प्रभु की तथा संयोजन मनोहर मुरारी प्रभु का रहा।
मुख्य अतिथि नगर पार्षद अंजू कालड़ा, चार्टर्ड एकाउंटेंट पारुल गुप्ता के साथ समाजसेवी बबीता गोयल और सोनिया गर्ग रहे। उत्सव में भगवान कृष्ण और राधा की प्रतिमाओं को पहले नौका में प्रतिष्ठित किया गया। उसके बाद उनकी आरती की गई तथा उन्हें छप्पन भोग लगवाया गया । उसके बाद राधा-कृष्ण के नौका विहार के साक्षी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बने । हरे कृष्णा हरे रामा की मधुर ध्वनि से पूरा परिसर गूंज उठा।
बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष नित्यानंद आश्रय प्रभु ने भागवत कथा भी प्रस्तुत की । उन्होंने कहा कि भागवत कथा कामधेनु गाय के सदृश्य है जो सब मनोकामनाओं की पूर्ति करती है। उन्होंने कहा कि श्री मदभागवत में हमारी सब समस्याओं का हल है ।


