गोहाना के सचखंड गुरुद्वारे में गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सुखमणि साहिब जी का पाठ प्रारंभ
गोहाना :-28 मई : शहर में पुराने बस स्टैंड पर वार्ड नंबर 8 में सत नगर में स्थित सचखंड गुरुद्वारे में महिला सुखमणि सोसायटी के तत्वावधान में सुखमणि साहिब जी का मंगलमय पाठ प्रारंभ हो गया। यह पाठ शहीदी दिवस की पूर्व संध्या 9 जून तक रोज शाम को 4 बजे से 6 बजे तक होगा ।
सुखमणि साहिब जी के दैनिक पाठ की अध्यक्षता गुरुद्वारे के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार करेंगे, संयोजन सचिव डॉ. सुरेश सेतिया और कोषाध्यक्ष के.एल. दुरेजा करेंगे। यह पवित्र पाठ महिला सुखमणि सोसायटी की टीम करेगी। इस टीम में सुषमा सेतिया, मंजू सचदेवा, रमेश कुमार बुद्धिराजा, सविता दुरेजा, मंजू खानिजो, शकुंतला दुरेजा, मानसी खानिजो, सरला नारंग, उर्मिला नारंग, सुनीता खानिजो, साहनी गिरधर और रीटा बुद्धिराजा हैं। अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खानिजो ने बताया कि सुखमणि साहिब जी के पाठ का समापन 10 जून को प्रात: 10 बजे होगा। उसके बाद दोपहर एक बजे तक सत्संग होगा। इस सत्संग में गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह शब्द कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। बाद में कच्ची लस्सी का अटूट लंगर वितरित होगा ।


