गोहाना | महाराजा अग्रसैन सेवा समिति गोहाना द्वारा 8 जुलाई को फव्वारा चौक पर कावड़ भंडारा और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी ओम प्रकाश गोयल ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष सावन माह में शिव भक्तों के लिए कावड़ सेवा शिविर लगाया जाता है।
शिविर के शुभारंभ पर रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। शिविर में ब्लड बैंक सोनीपत की टीम रक्त संकलन करेगी। स्वस्थ युवक सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तक रक्तदान कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त कावड़ सेवा शिविर में कांवडिय़ों के लिए भंडारे, ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। कावडिय़ों के लिए आवश्यक दवाएं भी शिविर में उपलब्ध करवाई जाएंगी।



