Breaking NewsGohanaReligionSocial

जो दूसरों को दोगे, वही लौट कर आप के पास आएगा : कमल पुरी जी

गोहाना :-11 मई : आप जो भी दूसरों को दोगे, वही लौट कर आप के पास आएगा। अगर आप औरों में खुशियां बांटोगे, आप को भी खुशियां ही मिलेंगी। लेकिन अगर आप दुख बांटोगे, बदले में आप को भी दुख ही मिलेंगे ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

शनिवार को यह संदेश रोहतक के डेरा गौ कर्ण के महंत कमल पुरी जी ने दिया। वह इस समय गोहाना शहर में गेहूं संकलन की वार्षिक सेवा के लिए आए हुए हैं। मुगलपुरा स्थित टीटू धर्मशाला में प्रवास करते हुए वह शहर के विभिन्न हिस्सों में जा रहे हैं। कमल पुरी जी ने कहा कि घर के बड़े बुजुर्गों से संस्कार ग्रहण करने चाहिएं। यह घर के बड़े ही हैं जो आने वाली नस्लों को संस्कारवान बना सकते हैं। बड़ों को घर को छोटों को दान, सेवा और धर्म में पारंगत करना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद पुरी जी के साथ सन्नी आहूजा, रिंकू आहूजा, सचिन कपूर, रमन भाटिया, प्रवीण खुराना, सविता मदान, राजेंद्र बजाज आदि भी उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button