होली मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में घट यात्रा के साथ श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ
गोहाना :-11 मई : शहर में होली मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को 51 जैन श्रद्धालु महिलाओं की घटयात्रा के साथ तीन दिन का श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जिन बिंब स्थापना समारोह प्रारंभ हो गया । जैन समाज के इस विशेष उत्सव के लिए आचार्य श्री 108 श्रुतसागर जी महाराज शुक्रवार को पानीपत से गोहाना पहुंच गए थे। उत्सव की अध्यक्षता श्री पार्श्वनाथ दिगंबर
जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू ने किया । उत्सव का शुभारंभ मंदिर से प्रारंभ घट यात्रा से हुआ। बैंड बाजे के साथ निकली इस घट यात्रा में जैन परिवारों की 51 महिलाओं ने भाग लिया। ये महिलाएं आरती जैन, भावना जैन, कंचन जेन, गीता जैन, कुसुम जैन, संतोष जैन, रानी जैन आदि रहीं। मेन बाजार से गुजरते हुए घटयात्रा वापसी में उक्त मंदिर में ही पूर्ण हुई । घटयात्रा के सम्पन्न होने के बाद वेदी शुद्धि का आयोजन हुआ।
उत्सव का झंडारोहण शीतल प्रसाद जैन ने किया । कार्यक्रम के प्रतिष्ठाचार्य मेरठ के पं. नरेश कुमार जैन कांसल हैं। संगीतकार के तौर पर मेरठ से ही विक्की जैन अलबेला अपनी पार्टी के साथ पहुंचे हैं। पहले दिन के कार्यक्रम में वीरेंद्र जैन उर्फ भालू, संजय जैन, संदीप जैन, अतुल जैन, राजेश जैन, पुनीत जैन, अशोक जैन, मुकेश जैन, सतीश जैन आदि भी पहुंचे।


