Breaking NewsGohanaReligion
पवन शर्मा ने नई अनाज मंडी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को किया संबोधित
परशु अस्त्र मिलने के बाद राम से बने परशुराम : पवन शर्मा
गोहाना :-10 मई : मोई हुड्डा गांव के सरपंच पवन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम का मूल नाम राम था। जब उन्हें भगवान शिव ने परशु अस्त्र प्रदान किया, तब उनका नाम राम से परशुराम हो गया।
पवन शर्मा नई अनाज मंडी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में पूठी के सरपंच आनंद धनखड़, नरवाना के दीपक शर्मा,कोहला के अनिल मान और सागर मान, गंगेसर के दीपक शर्मा, रभड़ा के मिंटू मलिक, छपरा के डैनी शर्मा, मोनू शर्मा और कृष्ण शांडिल्य, बुसाना के मुकेश शर्मा, बरोदा के प्रवीण खासा, मोई हुड्डा के योगी शर्मा, बिलबिलान के तेजवीर मलिक आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य वक्ता पवन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के उपदेश सर्वकालीन प्रासंगिक हैं।


