भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर गोहाना के परशुराम आश्रम में हुआ हवन, परशुराम चौक तक निकाली शोभायात्रा
गोहाना :-10 मई : शुक्रवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शहर में सेक्टर 7 स्थित भगवान परशुराम आश्रम में पूर्ण विधि-विधान से हवन हुआ । हवन के पश्चात इस आश्रम से सोनीपत मोड़ पर स्थित भगवान परशुराम चौक तक शोभायात्रा निकाली गई।
हवन की अध्यक्षता भगवान परशुराम आश्रम के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने की। हवन के यजमान नगर पार्षद सोनिया कौशिक और उनके पति मनोज कौशिक थे। हवन सिकंदरपुर माजरा गांव के पं. चांदराम शास्त्री ने करवाया। आहुति डालने के लिए सोनीपत सीट के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी, गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल और दिग्गज ब्राह्मण नेता नवीन जयहिंद भी पहुंचे।
हवन के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसके प्रत्येक प्रतिभागी को कृतज्ञता स्वरूप भगवान परशुराम की एक-एक प्रतिमा भेंट की गई।
शोभायात्रा का संयुक्त संयोजन मनोज कौशिक और संदीप कौशिक ने किया । इस शोभायात्रा में भगवान परशुराम का चित्र एक बड़े खुले वाहन पर प्रतिष्ठित था।
शोभायात्रा सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में पहुंची। वहां भगवान परशुराम की भीमकाय प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट की गई। वापसी में शोभायात्रा भगवान परशुराम चौक में सम्पन्न हुई । आश्रम में शुद्ध देसी घी के विशाल भंडारे की व्यवस्था थी ।
हवन और शोभायात्रा में सम्मिलित हुए ब्राह्मण प्रतिनिधि राज कुमार शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, हरि प्रकाश गौड़, डॉ. बंसी राम गौड़, अनिल शर्मा, डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, निवास कौशिक, जयवीर कौशिक, अर्जुन शर्मा, राजू शर्मा, भीम शर्मा, विनोद वत्स, राजू नांगल आदि रहे।


