Breaking NewsGohanaReligion
श्रुत सागर जी ने पानीपत से किया विहार, 10 को गोहाना में होगा आगमन
गोहाना :-8 मई : परम पूज्य सिद्धांत चक्रवर्ती राष्ट्र संत श्वेतपिच्छाचार्य श्री 108 विद्यासागर जी के पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 श्रुत सागर ने बुधवार को पानीपत से विहार कर लिया। पैदल चलते हुए वह इसराना पहुंच गए। वह शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे गोहाना में मंगल प्रवेश करेंगे। यह जानकारी श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने दी।
वीरेंद्र जैन के अनुसार श्रुत सागर जी 11 मई से 13 मई तक चलने वाले श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जिन बिम्ब स्थापना समारोह के लिए गोहाना आ रहे हैं। यह उत्सव शहर के होली मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी में आयोजित होगा। उत्सव के प्रतिष्ठाचार्य मेरठ के पं. नरेश कुमार जैन कांसल होंगे।


