पूर्व एक्स.ई.एन. के निधन के शोक में, गोहाना सिटी सब डिवीजन में आयोजित होने वाला वार्षिक हवन और भंडारा स्थगित
गोहाना :-6 मई : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के गोहाना सिटी सब डिवीजन में मंगलवार को आयोजित होने वाले वार्षिक हवन और भंडारे को स्थगित कर दिया है। यह स्थगन गोहाना डिवीजन के पूर्व एक्स.ई.एन. की सोमवार को हुई आकस्मिक मृत्यु के शोक में स्थगित किया गया है।
हवन और भंडारे के संयोजक सुरेश यादव, जो सर्व कर्मचारी संघ की गोहाना इकाई के सचिव हैं, के अनुसार बिजली कर्मचारी सिटी सबडिवीजन में हर साल मई के महीने में कार्यालय की शांति और समृद्धि के लिए वार्षिक हवन और भंडारा आयोजित करते हैं। इस बार यह आयोजन सिटी सब डिवीजन के एस.डी.ओ. विकास सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में होना था। यादव ने बताया कि वार्षिक हवन और भंडारे को स्थगित कर दिया गया है।
यह स्थगन पूर्व एक्स.ई.एन. धर्मबीर सिंह की सोमवार को अचानक हुई मृत्यु के शोक में किया गया है। धर्मबीर सिंह इस समय पंचकूला में कार्यरत थे। सोमवार को उन्हें अचानक हार्ट अटैक हुआ और उनकी मृत्यु हो गया। उनके निधन के शोक में हवन और भंडारे को स्थगित करने का निश्चय किया गया ।


