गोहाना के होली मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 11 से प्रारंभ होगा श्री मज्जिनेन्द्र वेदी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
गोहाना :-5 मई : श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के तत्वावधान में होली मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री मज्जिनेन्द्र वेदी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जिन बिंब स्थापना समारोह आयोजित होगा। तीन दिन का यह समारोह 11 मई से प्रारंभ होगा तथा 13 मई तक चलेगा।
समारोह के लिए मंगल आशीर्वाद परम पूज्य सिद्धांत चक्रवर्ती संत श्वेतपिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद मुनिराज जी और सानिध्य आचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी का रहेगा। अध्यक्षता श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू करेंगे। संयोजन अतुल जैन, संदीप जैन, टैक्स एडवोकेट अशोक जैन, संजय जैन, सुधीर जैन, मुकेश जैन, निखिल जैन और सतीश जैन की टीम करेगी । नित्य नियम कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे श्री जी का अभिषेक, 6:45 बजे बड़ी शांतिधारा और 7 बजे पूजन प्रारंभ होगा। 11 मई को पहले दिन प्रात: 8 बजे देव आज्ञा, गुरु आज्ञा और आचार्य निमंत्रण के पश्चात 8:30 बजे घटयात्रा प्रारंभ होगी।
ध्वजारोहण प्रातः 10 बजे, वेदी शद्धि 10:30 बजे, जाप्य
स्थापना 11 बजे, सामूहिक आरती सायं 6:30 बजे, भजन संध्या और गुरु भक्ति सायं 7 बजे होंगे। इस के लिए मेरठ से विक्की अलबेला जैन एंड पार्टी पहुंचेगी।
प्रतिष्ठाचार्य मेरठ के जंबूद्वीप- हस्तिनापुर से पं. नरेश कुमार जैन कांसल आएंगे। 12 मई को प्रात: 8 बजे श्री यागमंडल विधान, सायं 7 बजे सामूहिक आरती और सायं 7:30 बजे भजन संध्या और गुरु भक्ति होंगे। 13 मई को प्रात : 8 बजे श्री वास्तु विधान, 10:30 बजे श्री जी वेदी में विराजमान, 11 बजे कलशों द्वारा प्रथम अभिषेक, 11:30 बजे हवन, सायं 7 बजे सामूहिक आरती और सायं 7:30 बजे गुरु भक्ति का आयोजन होगा ।


