दिल्ली के गुप्ता परिवार ने 112200 रूपये की 21 ट्रॉली तूड़ा व पक्षियों का दाना पानी ठसका गौशाला में किया दान
गोहाना :-2 मई : नरेला में जूते बनाने की फैक्ट्री के मालिक नवीन गुप्ता पुत्र स्व. दया सागर गुप्ता ने गुरुवार को गौमाता के लिए तूड़ा और पक्षियों के लिए दाने के लिए 1,12,200 रुपए भेंट किए। उन्होंने यह राशि ठसका गांव में स्थित श्री नंद लाला गौधाम गौशाला को प्रदान की।
नवीन गुप्ता श्री नंदलाला गौधाम गौशाला से काफी समय से जुड़े हुए हैं और समय समय पर यथा शक्ति सहयोग देते रहते हैं। नवीन गुप्ता ने गौधाम गौशाला में एक शेड के निर्माण में भी विशेष योगदान दिया व हर फसल पर तुड़े का महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं |
नवीन गुप्ता की इकलौती बहन पारुल गुप्ता मित्तल गोहाना में विवाहित हैं। उनके पति सुमित मित्तल लायंस क्लब -गोहाना सिटी के पूर्व अध्यक्ष हैं। जहां पारुल चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, वहीं सुमित टैक्स एडवोकेट हैं। यह टैक्स कंसलटेंट जोड़ा गोहाना में ही मिल कर प्रैक्टिस करता है।


