Breaking NewsGohanaReligionSocial
दिल्ली के दुरेजा बंधुओं ने ठसका गांव स्थित गौशाला को भेंट किया 76 हजार रुपए का तूड़ा
गोहाना :-1 मई : मूलत: गोहाना पृष्ठभूमि के दिल्ली के दुरेजा बंधुओं ने गौशाला को 76,500 रुपए का तूड़ा भेंट किया । यह सेवा दिल्ली की फर्म ए. आर. यू. इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेम दुरेजा और उनके छोटे भाई नरेंद्र दुरेजा ने की। उन्होंने सूखा तूड़ा ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला को भेंट किया । गौशाला के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. गुप्ता और प्रवक्ता जगवीर जैन ने दुरेजा बंधुओं का इस सेवा के लिए आभार व्यक्त किया ।


